Weather Update: जानें कब आ रहा Monsoon और कब-कहां और कितनी होगी बारिश, IMD ने दी पूरी जानकारी

  • Zee Media Bureau
  • Apr 12, 2023, 12:50 PM IST

Weather Update: Delhi समेत North India के States में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में वृद्धि (Heat Waves) देखने को मिल रही है. इस बीच देश के कई राज्यों में बारिश (Rain Alert) की संभावना बनी हुई है. IMD के महानिदेशक Dr Mrutyunjay Mohapatra ने खुद ये जानकारी दी है कि मौसम का ताजा हाल कैसा है और आगे ये कहां-कैसा रंग दिखाने वाला है. साथ ही मानसून (Monsoon 2023) कब दस्तक देगा और कब-कहां और कितनी होगी बारिश ये भी बताय.