MIG 21 Crash: Rajasthan के हनुमानगढ़ में MIG 21 क्रैश, दोनों Pilot सुरक्षित, 2 ग्रामीणों की Death

  • Zee Media Bureau
  • May 8, 2023, 12:30 PM IST

MiG-21 Crash In Rajasthan: Rajasthan के Hanumangarh में सेना का एक Fighter Jet MiG-21 Crash हो गया है. गनीमत रही कि दुर्घटना में विमान में सवार दोनों Pilot सुरक्षित है. लेकिन इस क्रैश में 2 ग्रामीणों की Death हो गई है जो प्लेन क्रैश की चपेट में आ गए. एसपी सुधीर ने बताया कि मिग 21 एक घर पर गिर जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल है.