Iran Hijab: क्या कट्टरपंथी माहौल के बीच ईरानी महिलाओं ने 'आजादी' का रास्ता निकाल लिया!

इस्लामिक क्रांति के बाद से बढ़ी रूढिवादिता के साथ अब तक ईरान की महिलाएं तालमेल बिठा पाने में खुद को असहज महसूस कर रही हैं और इसी दौरान इस देश में देखते-देखते कई 'अनकहे' बदलाव आए, जिनका जिक्र ईरान पर लिखी गई एक मशहूर किताब में हुआ है. इस किताब को लिखने वाली ईरानी मूल की ब्रिटिश पत्रकार रमिता नवई ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. जिसमें कहा गया है कि ईरान की सरकार ने भले ही कपड़ों को लेकर कई पाबंदियां लागू की हुई हों लेकिन महिलाओं ने इसकी काट अपने तरीके से खोज निकाली है. क्या है ये पूरी जानकारी, इस रिपोर्ट में देखिए.

ट्रेंडिंग विडोज़