Stock Market Crash: US Market Recession का जानें Indian Stock Market पर कितना असर, Expert ने बताया

  • Arpna Dubey
  • Aug 5, 2024, 02:25 PM IST

Stock Market Crash: कुछ दिन पहले अमेरिका में मंदी की आहट से US Stock Market हिला, तो इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी दिखाई दिया. वहीं Monday को बाजार खुलने के साथ ही Sensex-Nifty धड़ाम हो गए. बीएसई का सेंसेक्स 80,000 के नीचे ओपन हुआ. Market Expert से जानते हैं US Market Recession का Indian Stock Market पर कितना असर, और कैसा असर पड़ रहा है और क्या करना चाहिए.