Holi 2024: बाजारों में छांए PM मोदी CM योगी, मुखौटों की भारी डिमांड

  • Aasif Khan
  • Mar 20, 2024, 08:16 AM IST

Holi 2024: देशभर में होली के रंगों से बाजार रंग चुका है. बाजार में हर बार की तरह इस बार भी तरह तरह के रंग बिरंगे कलर और पिचकारी देखने को मिल रही है. तरह तरह के मुखौटे भी खूब डिमांड में हैं. इसी में बीजेपी पिचकारी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मोदी-योगी मुखौटों की खूब डिमांड है. देखिए वीडियो