Hindenburg Research Report: Ravishankar बोले 'हिंडनबर्ग के साथ काम कर रही Congress, Rahul Gandhi'

  • Arpna Dubey
  • Aug 12, 2024, 04:18 PM IST

Hindenburg Research Report: को लेकर BJP ने Congress और Rahul Gandhi पर निशाना साधा है. BJP Leader Ravishankar Prasad ने कहा है कि ये रिपोर्ट देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की कोशिश है. इतना ही नहीं रविशंकर प्रसाद ने साफ-साफ ये भी आरोप लगाया है कि Congress हिंडनबर्ग के साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि टूलकिट वालों को देश से कोई मतलब नहीं है.