दिल्ली पर भूकंप के महादैत्य का खतरा, डोलेगा हिमालय... जमींदोज हो जाएगी दिल्ली

दिल्ली... देश की राजधानी, देश की सत्ता का केंद्र, जहां देश की सबसे बडी पंचायत बैठती है, जहां देश की सबसे बड़ी अदालत लगती है, जो हिंदुस्तान की शान है, हिंदुस्तान की पहचान है. उसी दिल्ली पर अब महाविनाश का महाखतरा मंडरा रहा है. दिल्ली की तबाही का बारूद, दिल्ली से साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर हिमालय के सीने में दबा है और जिस दिन हिमालय के सीने के दबे इस बारुद में विस्फोट होगा, उस दिन दिल्ली पलभर में जमींदोज हो जाएगी. दिल्ली में त्राहिमान-त्राहिमान मच जाएगा, देखिये हमारी यह खास पेशकश...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 23, 2018, 12:20 AM IST

दिल्ली... देश की राजधानी, देश की सत्ता का केंद्र, जहां देश की सबसे बडी पंचायत बैठती है, जहां देश की सबसे बड़ी अदालत लगती है, जो हिंदुस्तान की शान है, हिंदुस्तान की पहचान है. उसी दिल्ली पर अब महाविनाश का महाखतरा मंडरा रहा है. दिल्ली की तबाही का बारूद, दिल्ली से साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर हिमालय के सीने में दबा है और जिस दिन हिमालय के सीने के दबे इस बारुद में विस्फोट होगा, उस दिन दिल्ली पलभर में जमींदोज हो जाएगी. दिल्ली में त्राहिमान-त्राहिमान मच जाएगा, देखिये हमारी यह खास पेशकश...