कभी खाए हैं बारिश में 'कैदी पकौड़े'

अहमदाबाद सेंट्रल जेल के बाहर पकौड़े की दुकान पिछले कई सालों से चल रही है. यहां काम करने वाले सजायाफ्ता कैदी हैं. जो सेंट्रल जेल की देखरेख में रोजगार में लगे हैं. अहमदाबाद के सुभाष ब्रिज इलाके के जेल भजिया हाउस का पूरे शहर में नाम है. कमाई भी आम दुकानों से कहीं ज्यादा होती है. रोजाना 15-20 हजार की कमाई हो जाती है.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 7, 2018, 10:40 AM IST

अहमदाबाद सेंट्रल जेल के बाहर पकौड़े की दुकान पिछले कई सालों से चल रही है. यहां काम करने वाले सजायाफ्ता कैदी हैं. जो सेंट्रल जेल की देखरेख में रोजगार में लगे हैं. अहमदाबाद के सुभाष ब्रिज इलाके के जेल भजिया हाउस का पूरे शहर में नाम है. कमाई भी आम दुकानों से कहीं ज्यादा होती है. रोजाना 15-20 हजार की कमाई हो जाती है.