Hathras Stampede Accident का मुख्य आरोपी dev Prakash Madhukar का चला पता, वकील AP Singh ने कर दिया खुलासा

  • Neha Singh
  • Jul 5, 2024, 02:22 PM IST

हाथरस हादसे की घटना के बाद से मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर लापता है और घर नहीं लौटा है मधुकर के परिवार के सदस्य भी लापता हैं. बता दें मधुकर बाबा का खास आदमी है और कार्यक्रम का मुख्य आयोजक भी है. पुलिस ने रखा है 1 लाख का इनाम. देवप्रकाश के वकील एपी सिंह ने बताया मधुकर अस्पताल में भर्ती है.