Haryana News: INLD प्रमुख नफे सिंह राठी के आरोपियों पर झज्जर SP अर्पित जैन का बड़ा खुलासा, कत्ल में यूज कार मिली

  • Aasif Khan
  • Mar 3, 2024, 08:58 AM IST

Haryana News: हरियाणा INLD प्रमुख (Haryana INLD President) नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) के आरोपियों पर कार्रवाई चल रही. मामले को लेकर हरियाणा के झज्जर जिले के झज्जर एसपी (Jhajjar SP) अर्पित जैन (Arpit Jain) ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'जो नामजद आरोपी हैं उनमें से 6 लोगों से पूछताछ चल रही है. 4 को कल बुलाया गया था. काफी लम्बी हमारी पूछताछ चली थी.. इसके अलावा जो गाड़ी इस वारदात में प्रयुक्त की गयी थी, उसे रिकवर कर लिया गया है.' देखिए वीडियो