महिला शक्ति से शहर को मिलेगी बिजली
महिला सश्क्तीकरण की दिशा में हरियाणा सरकार ने एक अच्छी पहल की है. सरकार ने बिजली निगम के सबस्टेशन को वुमैन ऑपरेटिड करने का फैसला किया है. इसकी शुरूआत भिवानी से हो गई है जहां 7 महिलाओं को प्रशिक्षित करने के बाद उन्हें सब स्टेशन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इन सब स्टेशन में चपरासी से लेकर अधिकारी तक महिला ही होगी. खतरे भरा ये किसी चुनौती कम नहीं लेकिन ये महिलाएं पूरी तरह तैयार हैं.
- Zee Media Bureau
- Aug 2, 2018, 07:35 PM IST
महिला सश्क्तीकरण की दिशा में हरियाणा सरकार ने एक अच्छी पहल की है. सरकार ने बिजली निगम के सबस्टेशन को वुमैन ऑपरेटिड करने का फैसला किया है. इसकी शुरूआत भिवानी से हो गई है जहां 7 महिलाओं को प्रशिक्षित करने के बाद उन्हें सब स्टेशन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इन सब स्टेशन में चपरासी से लेकर अधिकारी तक महिला ही होगी. खतरे भरा ये किसी चुनौती कम नहीं लेकिन ये महिलाएं पूरी तरह तैयार हैं.