Hareem Shah Video: पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह का VIDEO वायरल, ISI से मांगी ये बड़ी मदद

  • Aasif Khan
  • Dec 22, 2023, 04:38 PM IST

Hareem Shah Video: पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म @_Hareem_Shah एक वीडियो शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि उसके पति बिलाल को किडनैप कर लिया गया है. वीडियो बाद में वायरल हो गया. वीडियो वायरल कर कहा कि उनके पति को गायब हुए एक हफ्ता हुआ है. उन्होंने ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से मदद करने को बोलती है. देखिए वीडियो