गुजरात के वलसाड में तीथल बीच पर हाई-टाइड की चपेट में आई दो महिलाएं

  • Zee Media Bureau
  • Jun 11, 2018, 10:08 AM IST

गुजरात के वलसाड में तीथल बीच पर दो महिला आज एकादशी की पूजा करने पहुंची थी, मगर हाई-टाइड की वजह से दोनों के पैर फिसल गए और समंदर में गिर गई। स्थानिक मछवारे की मदद से दोनों को बहार निकाला गया और 108 बुलाकर स्थानिक हस्पताल में भर्ती किया गया।

ट्रेंडिंग विडोज़