सारे पार्सल रेलवे प्लेटफॉर्म पर कूड़े की तरह फैले दिखे, क्लिप को देखने के बाद तमाम यूजर्स रेल मंत्री से सवाल पूछ रहे

  • Zee Media Bureau
  • Sep 29, 2022, 04:10 PM IST

क्लिप 33 सेकंड का है जिसमें हम कथित रेल कर्मियों को ट्रेन कोच से ई-कॉमर्स कंपनियों के पार्सल्स को ऐसे फेंकते हुए देख सकते हैं कि मानो सब कचरा हो. सारे पार्सल रेलवे प्लेटफॉर्म पर कूड़े की तरह फैले हैं.