Indo- Nepal Border पर गंगा आरती का दिखा भव्य नजारा, मंत्रमुग्ध हुए लोग

  • Jaanvi Godla
  • Jul 3, 2023, 08:26 PM IST

Guru Poornima: भारत नेपाल सीमा पर संगम तट के बेलवा घाट परिसर में आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर 118 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि 3 जुलाई 2023 को शाम 5:08 पर गुरु पूर्णिमा का योग खत्म हो जाएगा । इस मौक़े पर श्रद्धालुओं व संतों ने पूजा पाठ एवं हवन द्वारा विश्व शांति की कामना की,