Dog Farewell: Rajasthan के Udaipur में CID Dog ‘Mary' की हुई अनोखी विदाई, पुलिसवालों की आंखें हुई नम

  • Priyanshu Singh
  • Feb 23, 2024, 05:07 PM IST

Dog Farewell: पुलिस महकमे में अधिकारियों और सिपाहियों के ही नहीं डॉग स्क्वायड में शामिल डॉग के भी स्थानांतरण होते हैं. राजस्थान के उदयपुर के सीआईडी में तैनात फीमेल डॉग का गुरुवार को ट्रांसफर हो गया है. मैरी के साथ उनके हैंडलर राहुल सिंह का भी ट्रांसफर किया गया. पुलिस ने स्निफर डॉग मेरी और उनके हैंडलर राहुल सिंह को फूलों की माला पहनाकर विदाई दी इस दौरान कई पुलिसवालों की आंखें नम हो गईं.