Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से आई बड़ी खुशखबरी, 3 नन्हे शावकों को मादा चीता ने दिया जन्म

  • Aasif Khan
  • Jan 23, 2024, 01:08 PM IST

Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क से एक बार फिर से खुश खबरी सामने आई है. कुनो में फिर से नन्हे शावको की किलकारी गूंजी है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नामिबिया से आई मादा चीता ज्वाला ने तीनों नन्हें शावकों को जन्म दिया. कूनो में 20 दिनो में 6 नए नन्हे चीता शावक मेहमानो के आने के बाद अफसरों में भी खुशी की लहर है. देखिए वीडियो