लड़की ने लड़के की आंखों पर छिड़का पेपर स्प्रे, वॉकिंग करने आए लोगों ने बनाया वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 19, 2022, 11:15 AM IST

एक लड़का अपनी दोस्त से मिलने जॉगिंग पार्क में आया हुआ था. दोनों एक-दूसरे से कुछ देर बात करते हैं और लड़की बगल में बैठे अपने दोस्त को एक बॉक्स में कुछ दिखाती हुई नजर आती है. लड़का बॉक्स में रखे सामान को देख ही रहा होता है कि लड़की अपने पॉकेट में से पेपर स्प्रे निकालती है और लड़के की आंख में छिड़क देती है. लड़का बचकर भागने की कोशिश करता है मगर नाकामयाब रहता है. कुछ देर तक दोनों के बीच खींचातानी चलती रहती है और लड़की वहां से झटपट भाग जाती है.