पार्टी में दोस्तों के बीच ऐसी हुई मस्ती कि देखते रह जाएंगे आप, वायरल हुआ वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 4, 2022, 02:25 PM IST

दोस्त अक्सर एक दूसरे के घर वीकेंड्स पर पार्टी करने निकल पड़ते हैं, बहुत सारे खेल खेलते हैं और जश्न का माहौल बना रहता है. ऐसा ही कुछ इस पार्टी वीडियो में से भी निकल कर आ रहा है. वीडियो में दो दोस्त 'ड्रिंक्स कैन' को उंगलियों के बदौलत फ्लिप कर के खड़ा करने का टास्क पूरा कर रहे हैं. टेबल पर बने मार्किंग पर जिसके तरफ ड्रिंक का ग्लास अंत में पहुचेगा उसको 'ड्रिंक शॉट' लेना पड़ेगा. लड़की इस मैच में हार जाती है और शर्त के मुताबिक उसे 'ड्रिंक शॉट' लेना पड़ा.