लड़ाई करने आई थी लड़की, जान पड़ गई आफत में!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 1, 2022, 10:15 AM IST

एक लड़की झगड़ा करने के इरादे से दूसरी लड़की के घर गई थी. दोनों में हातापाई इतनी भयंकर हो जाती है कि वाइट टी-शर्ट पहनी लड़की बेस बैट से सामने वाली लड़की को मारने लगती है. इस झगड़े में उनका कुत्ता भी झगड़ा करने आई लड़की को काट-खता है.