झील के पास झूल रही लड़की गिरी धड़ाम, वायरल हुआ वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 6, 2022, 07:35 PM IST

अपने दोस्तों के साथ एक लड़की घूमने निकली थी. झील के किनारे लगे पेड़ पर रस्सी लगाकर सब बारी-बारी झूला झूल रहे थे. अपनी बारी में लड़की सही से स्विंग न ले पाने की वजह से वापस अपने दोस्तों की तरफ आ जाती है. लड़की की एक दोस्त उसको सही से स्विंग कराने के चक्कर में जोर से धक्का मारती है जिसके चलते झूला झूल रही लड़की सिधा मुंह के बल गिरती है.