Jharkhand के लोग केवल MLA नहीं अपने बच्चों का भविष्य चुने- Giriraj Singh

  • Zee Media Bureau
  • Nov 19, 2024, 06:15 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कल महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव है। महाराष्ट्र की जनता निर्णय ले चुकी है वो कभी भी इन लोगों को जो रोहिंग्याओं का समर्थन करते हों जो समाज को बांटते हों कभी वोट नहीं करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा है 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे, बंटोगे तो कटोगे'। मैं झारखंड के लोगों से प्रार्थना करता हूं, अपील करता हूं, निवेदन करता हूं कि जब कल आप मतदान करने जाएं तो केवल MLA चुनने नहीं जाएं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाएं, अपनी बहु-बेटियों की इज्जत के लिए जाएं...