हिम्मती जिराफ शेरनी को भी चुनौती देता नजर आया, मारी ऐसी लात

  • Zee Media Bureau
  • Dec 12, 2022, 02:50 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी शिकार के लिए जंगल में भटक रही होती है. उसकी नजर वहां टहलते जिराफ पर पड़ती है और उसे पकड़ने में जुट जाती है. घात लगाकर शेरनी, जिराफ पर उछलकर अटैक करती है लेकिन शेरनी को देखने के बाद भी जिराफ अपनी हिम्मत नहीं हारती है.