NMACC में Gigi Hadid-Zendaya का दिखा देसी अंदाज, साड़ी पहन लूटी महफिल

  • Zee Media Bureau
  • Apr 2, 2023, 05:00 PM IST

NMACC Day 2: इस समय Mumbai में देश-विदेश के सितारों का जमावड़ा लग रहा है और सभी Nita Ambani- Mukesh Ambani के कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस बीच American Super Model Gigi Hadid, NMACC के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन बेहद खूबसूरत साड़ी पहने नजर आईं। सिर्फ गिगी हदीद ही नहीं Hollywood Superstar Zendaya ने भी इस कल्चरल इवेंट में बेहद खूबसूरत ब्लू कलर की साड़ी कैरी की। वहीं, Spider-Man के सुपरस्टार Tom Hauland ब्लैक सूट पहने काफी स्टाइलिश नजर आए।