PM मोदी को जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने सुनाया 'कृष्ण कृष्ण हरे हरे...' भजन

  • Aasif Khan
  • Feb 27, 2024, 07:16 PM IST

PM Modi Meet German Singer: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पल्लदम में जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की है. इस दौरान जर्मन सिंगर ने पीएम मोदी के सामने अच्युतम केशवम और एक तमिल गाना गाकर सुनाया और धुन देने के लिए पीएम मोदी ने भी सामने रखे टेबल को बजाया. देखिए खूबसूरत वीडियो.