सिलेंडर फटने का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडीओ
राई इंडस्ट्रियल एरिया मे एक फैक्ट्री में ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर लेकर एक टैंपो पहुंचता है. दो मजदूर ऑक्सीजन गैस से भरा सिलेंडर उतारने के लिए टैंपों के पास पहुंचते हैं. एक मजूबर टैंपों के उपर चढ़ जाता है जबकि दूसरी मजदूर नीचे खड़ा है. टैंपों के उपर से जैसे ही पहला सिलेंडर नीचे रखा जाता है ब्लास्ट हो जाता है.इस ब्लास्ट में दोनों शख्स की मौके पर ही मौत हो जाती है.
- Zee Media Bureau
- Jun 15, 2018, 07:50 PM IST
राई इंडस्ट्रियल एरिया मे एक फैक्ट्री में ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर लेकर एक टैंपो पहुंचता है. दो मजदूर ऑक्सीजन गैस से भरा सिलेंडर उतारने के लिए टैंपों के पास पहुंचते हैं. एक मजूबर टैंपों के उपर चढ़ जाता है जबकि दूसरी मजदूर नीचे खड़ा है. टैंपों के उपर से जैसे ही पहला सिलेंडर नीचे रखा जाता है ब्लास्ट हो जाता है.इस ब्लास्ट में दोनों शख्स की मौके पर ही मौत हो जाती है.