स्टाइल में सीप निगल गई महिला, अचानक हो गया ये काम!

  • Zee Media Bureau
  • Dec 1, 2022, 11:30 PM IST

वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग समंदर के किनारे किसी ओपन रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं. यहीं एक दोस्त के साथ बैठी महिला बड़े ही स्टाइल में ऑइस्टर यानि सीपी सीधा अपने मुंह में डालती है. महिला लाख कोशिश करती है कि वोउसे हजम कर सके लेकिन उसे बार-बार उबकाई आती है.