ऊंट ने अनोखे अंदाज में महिला को सबक सिखाया, वीडियो देखकर लोग रहे जमकर चटकारे

  • Zee Media Bureau
  • Jan 27, 2023, 03:50 PM IST

वीडियो में आप एक महिला को ऊंट के साथ सेल्फी लेते हुए देख सकते हैं. महिला वहीं बाढ़े के पास खड़ी होकर सेल्फी ले रही होती है. तभी ऊंट उसके पास आता है और इस दौरान ऊंट अपने मुंह से महिला के बाल पकड़कर खींच लेता है. वीडियो देख आप भी दंग रह जाएगे.