'पापा की परी' पर टोनी कक्कड़ जैसा गाना हो रहा वायरल, सुनकर हंसी नहीं थमेगी!

  • Zee Media Bureau
  • Nov 29, 2022, 10:45 PM IST

शख्स को देख सकते हैं कि वो किस तरह दो मिनट में टोनी कक्कड़ के जैसे गाने को बनाने की सीख देता है. पहले वो दो-तीन धुन बजाता है और कुछ वर्ड्स बताता है. इसके बाद कहता है कि इन सभी को एक साथ कर दीजिए तो टोनी कक्कड़ का गाना तैयार हो जाए. जरा सुनिए इन सभी धुनों को मिलाकर 'पापा की परी' नाम से कैसे मजेदार गाना बना दिया गया.