गोल को बचाते वक्त गोलकीपर क्यों हो गया बेहोश, कारण हैरान कर देगा
- Zee Media Bureau
- Jul 12, 2022, 07:10 PM IST
कुछ दोस्त दिन भर के काम के बाद रात को प्ले ग्राउंड में फुटबॉल खेलने जमा हुए थे. सब अपने-अपने स्पेशलाइजेशन के हिसाब से अपने स्किल्स तराश रहे थे. एक लड़का गोल कीपिंग कर रहा था और दूसरा पेनाल्टी शूट ले रहा था. गोलकीपर गोल बचाने के लिए बॉल को पकड़ने आगे बढ़ता है, मगर स्ट्रेट किक के चलते बॉल सीधी कीपर के सिर पर लगती है और वो वहीं बेहोश हो जाता है.