मध्य प्रदेश में आसमानी आफत में फंसी लोगों की जान

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बरसात के बाद प्रशासन के इंतजामों की खुली पोल, यात्रियों से भरी एक बस नाले पर फंसी गई, पुल निर्माण के कारण बनाया गया था नाले पर डायवर्जन। यात्रियों से भरी बस जैसे ही आधे हिस्सा पानी में डूब गया. य़ात्रियों की जान आफत में फंस गई, बस पर सवाल लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि नीचे उतरने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी, फिर शुरू हुआ लोगों का रेस्क्यू अभियान। रस्सी के सहारे एक-एक कर यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 15, 2018, 11:20 AM IST

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बरसात के बाद प्रशासन के इंतजामों की खुली पोल, यात्रियों से भरी एक बस नाले पर फंसी गई, पुल निर्माण के कारण बनाया गया था नाले पर डायवर्जन। यात्रियों से भरी बस जैसे ही आधे हिस्सा पानी में डूब गया. य़ात्रियों की जान आफत में फंस गई, बस पर सवाल लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि नीचे उतरने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी, फिर शुरू हुआ लोगों का रेस्क्यू अभियान। रस्सी के सहारे एक-एक कर यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया...