गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड दरिया में दब्दील
जानकर हैरानी होगी कि ये जलभराव जमीन से 20 से 25 फीट ऊपर गाजियाबाद में बने एलिविटेड रोड पर है. ये वहीं एलिवेडेट रोड है जिसका कुछ दिनों पहले ही उद्घाटन हुआ था. लोग सोच रहे थे कि अब नोएडा से गाजियाबाद जाना आसान हो गया है. मगर एक बारिश में यहां से गुजरने वाली गाड़ियां तैरने लगी. जो एक बार फंस गए वो खुद को कोसने के सिवा कुछ कर नहीं सकते थे.
- Zee Media Bureau
- Jul 27, 2018, 08:38 AM IST
जानकर हैरानी होगी कि ये जलभराव जमीन से 20 से 25 फीट ऊपर गाजियाबाद में बने एलिविटेड रोड पर है. ये वहीं एलिवेडेट रोड है जिसका कुछ दिनों पहले ही उद्घाटन हुआ था. लोग सोच रहे थे कि अब नोएडा से गाजियाबाद जाना आसान हो गया है. मगर एक बारिश में यहां से गुजरने वाली गाड़ियां तैरने लगी. जो एक बार फंस गए वो खुद को कोसने के सिवा कुछ कर नहीं सकते थे.