50 रुपए जादा मांगने पर हुई जमकर मारपीट
चंडीगढ़ के एलंते मॉल की पार्किंग में मॉल के कर्चमारियों औऱ कुछ युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई. ये झगड़ा पार्किंग फीस को लेकर हुआ. पार्किंग कर्मचारी ने इन युवकों से कार पार्किग के लिए 200रुपये मांगे तो एक युवक ने 50 रुपये ज्यादा मांगने पर आपत्ति जताई और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. पहले दोनों के बीच बहस होती रही फिर मारपीट शुरू हो गई.
- Zee Media Bureau
- Jul 18, 2018, 07:20 PM IST
चंडीगढ़ के एलंते मॉल की पार्किंग में मॉल के कर्चमारियों औऱ कुछ युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई. ये झगड़ा पार्किंग फीस को लेकर हुआ. पार्किंग कर्मचारी ने इन युवकों से कार पार्किग के लिए 200रुपये मांगे तो एक युवक ने 50 रुपये ज्यादा मांगने पर आपत्ति जताई और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. पहले दोनों के बीच बहस होती रही फिर मारपीट शुरू हो गई.