क्या इस्लाम में हक की आवाज उठाना गुनाह है?
केंद्रीय मंत्री मुख्यार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी और सामाजिक कार्यकर्ता निदा खान को महिला के हक के आवाज उठाने की सजा मिली है. हलाला के खिलाफ आवाज उठाने पर दोनों को इस्लाम में निकालने का फरमान सुनाया गया है. तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के विरोध में जो मुस्लिम महिलाएं आवाज़ उठा रही हैं वो कट्टरपंथियों की आंखों में खटक रही हैं और वो अपने फतवों से इन आवाज़ों को दबाने चाह रहे हैं. बेरेली के दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता ने तीन तलाक, हलाला और बहु विवाह का विरोध करनेवाली निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया है. जिसमें कहा गया है निदा को इस्लाम से खारिज किया जाता है कोई मुसलमान उससे संबंध ना रखे.
- Zee Media Bureau
- Jul 17, 2018, 12:00 PM IST
केंद्रीय मंत्री मुख्यार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी और सामाजिक कार्यकर्ता निदा खान को महिला के हक के आवाज उठाने की सजा मिली है. हलाला के खिलाफ आवाज उठाने पर दोनों को इस्लाम में निकालने का फरमान सुनाया गया है. तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के विरोध में जो मुस्लिम महिलाएं आवाज़ उठा रही हैं वो कट्टरपंथियों की आंखों में खटक रही हैं और वो अपने फतवों से इन आवाज़ों को दबाने चाह रहे हैं. बेरेली के दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता ने तीन तलाक, हलाला और बहु विवाह का विरोध करनेवाली निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया है. जिसमें कहा गया है निदा को इस्लाम से खारिज किया जाता है कोई मुसलमान उससे संबंध ना रखे.