बाइक चलाते हुए पिता ने ठंड से बच्चे को ऐसे बचाया कि Viral हो गया Video, लोग हुए Emotional

  • Arpna Dubey
  • Jan 5, 2024, 02:13 PM IST

एक पिता और उसके बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो सभी को इमोशनल भी कर रहा है. वीडियो में शख्स कड़कड़ाती ठंड में घने कोहरे के बीच में बाइक चला रहा है और पीछे उसका छोटा सा बच्चा बैठा है, लेकिन इस ठंड से पिता अपने बच्चे को जिस तरह से बचाता है वो सच में देखने लायक है.