पिता की शर्त और बेटे की जित पर हैरान रह गया सोशल मीडिया!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 18, 2022, 04:20 PM IST

शख्स ने अपने बेटे के सामने एक शर्त रखी, जिसमें बेटे को हाथ का इस्तेमाल किये बगैर दरवाजे पर फिसल रहे कार्ड को सिर की मदद से पकड़ना था. लड़का इस शर्त को पूरा कर सबको चौका देता है. पिता इस वाकये को देख हैरान रह जाता है, तो वहीं पर खड़ी उसकी मां खुशी से झूम उठती है.