राहुल गांधी को योग से कम मोदी जी से ज्यादा चिढ़ है: बाबा रामदेव
विश्व योग दिवस से पहले योग गुरु बाबा राम देव ने ज़ी हिंदुस्तान के साथ खास बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान रामदेव राहुल गांधी के योग पर भी बोले. योगगुरू ने कहा - 'राहुल जी को विचित्र योग अच्छा लगता है तो योग विचित्र भी हो सकता है. जवाहर लाल नेहरू योग करते थे, इंदिरा गांधी योग करती थीं, सोनिया गांधी भी योग करती हैं. राहुल को दरअसल योग से नहीं, मोदी जी से ज्यादा चिढ़ है.'
- Zee Media Bureau
- Jun 16, 2018, 12:20 AM IST
विश्व योग दिवस से पहले योग गुरु बाबा राम देव ने ज़ी हिंदुस्तान के साथ खास बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान रामदेव राहुल गांधी के योग पर भी बोले. योगगुरू ने कहा - 'राहुल जी को विचित्र योग अच्छा लगता है तो योग विचित्र भी हो सकता है. जवाहर लाल नेहरू योग करते थे, इंदिरा गांधी योग करती थीं, सोनिया गांधी भी योग करती हैं. राहुल को दरअसल योग से नहीं, मोदी जी से ज्यादा चिढ़ है.'