जब सिंगापुर की सड़क पर आमने-सामने आए किंम जोंग और ट्रंप, देखते रह गए लोग
- Zee Media Bureau
- Jun 11, 2018, 07:06 PM IST
दुनिया ट्रंप और किम की मुलाकात का इंतजार कर रही हैं लेकिन सिंगापुर की सड़क पर दोनों नेता कल ही मिल चुके हैं, हैरान होने की जरूरत नहीं है, किम और ट्रंप के डुप्लीकेट्स भी सिंगापुर पहुंच चुके हैं और दोनों मिले भी, तो लोगों की भीड़ जमा हो गई, दोनों नेता के डुप्लीकेट्स ये संदेश देना चाहते थे कि जब वो इतनी आसानी से मिल सकते हैं तो नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष क्यों नहीं..