साधु संन्यासियों को 'जर, जोरू और जमीन' में नहीं पड़ना चाहिए: बाबा रामदेव
विश्व योग दिवस से पहले योग गुरु बाबा राम देव ने ज़ी हिंदुस्तान के साथ खास बातचीत की. दाती महाराज पर लगे बलात्कार के आरोप पर बाबा रामदेव ने कहा- साधु संन्यासियों को 'जर, जोरू और जमीन' में नहीं पड़ना चाहिए. साधु को निर्भय होना चाहिए. वो निर्भय नहीं रह सकता, जिसके मन में कालापन है.
- Zee Media Bureau
- Jun 16, 2018, 12:00 AM IST
विश्व योग दिवस से पहले योग गुरु बाबा राम देव ने ज़ी हिंदुस्तान के साथ खास बातचीत की. दाती महाराज पर लगे बलात्कार के आरोप पर बाबा रामदेव ने कहा- साधु संन्यासियों को 'जर, जोरू और जमीन' में नहीं पड़ना चाहिए. साधु को निर्भय होना चाहिए. वो निर्भय नहीं रह सकता, जिसके मन में कालापन है.