भैंस के बच्चे को मार-मारकर गुस्साए हाथी ने अधमरा कर दिया, वीडियो ने लोगों को किया इमोशनल

  • Zee Media Bureau
  • Sep 13, 2022, 01:40 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में एक भैंस का बच्चा खड़ा है, तभी एक बौखलाया हुआ हाथी उसकी ओर आता दिखता है. उसे देख कर भैंस का बच्चा वहां से भागने लगता है, पर हाथी तेज कदमों से जाकर उसे धकेल पर गिरा देता है. इसके बाद अपनी सूंड से वह उसे उठा-उठाकर पटकता है और अपने बड़े-बड़े दांत उसके पेट में गड़ाते हुए नजर आता है.