Eggs thrown on King Charles: यॉर्क में किंग्स चार्ल्स पर अंडा फेंकने वाले को अनूठी सजा

  • Zee Media Bureau
  • Nov 11, 2022, 08:35 PM IST

पैट्रिक थेलवेल नाम के युवक ने किंग चार्ल्स तृतीय और क्वीन कंसोर्ट पर अंडे फेंकते हुए कहा, 'ये देश गुलामों के खून पर बना है.' इसी दौरान भीड़ ने उसका विरोध करते हुए चिल्लाया, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए।' इंग्लैंड में यॉर्क की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल तो गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक की रिहाई हो गई है, उस पर लगाए गए कुछ प्रतिबंधों के साथ. इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी लें.