राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड-हॉलीवुड अभिनेताओं तक है खैनी के कद्रदान!

आम लोग हों या वीवीआईपी लगभग हर तबके के लोग खैनी का सेवन करते हैं. दरअसल बिहार और खैनी का ये रिश्ता सिर्फ आम लोगों का नहीं है, बल्कि बड़े-बड़े नाम इसके शौकीनों में दर्ज हैं. शुरुआत करते है, हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर लालू यादव से. अभी जेल में इनका सबसे बड़ा सहारा खैनी है. ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद लालू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जेल में उन्हें खैनी खाने का मौका मिलेगा.

  • Zee Media Bureau
  • Jun 11, 2018, 04:48 PM IST

आम लोग हों या वीवीआईपी लगभग हर तबके के लोग खैनी का सेवन करते हैं. दरअसल बिहार और खैनी का ये रिश्ता सिर्फ आम लोगों का नहीं है, बल्कि बड़े-बड़े नाम इसके शौकीनों में दर्ज हैं. शुरुआत करते है, हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर लालू यादव से. अभी जेल में इनका सबसे बड़ा सहारा खैनी है. ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद लालू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जेल में उन्हें खैनी खाने का मौका मिलेगा.

ट्रेंडिंग विडोज़