राज्यसभा सांसद सुभाष चन्द्रा का ट्वीट, तीन तलाक और शरिया कोर्ट के खिलाफ कड़ी टिप्पणी

राज्यसभा सांसद सुभाष चन्द्रा ने ट्वीट कर कहा, 'तीन तलाक़ पीड़िता निदा खान को इस्लाम से बेदख़ल कर फ़तवा जारी कर लोगों को उनसे न मिलने का, न बात करने का, वह बीमार हो जाए तो न ही दवाई देने का तुगलकी फ़रमान दिया गया। अभी ये हाल है और कुछ लोग शरिया कोर्ट की पैरवी कर रहे हैं। तब फिर क्या होगा?'

  • Zee Media Bureau
  • Jul 18, 2018, 11:50 PM IST

राज्यसभा सांसद सुभाष चन्द्रा ने ट्वीट कर कहा, 'तीन तलाक़ पीड़िता निदा खान को इस्लाम से बेदख़ल कर फ़तवा जारी कर लोगों को उनसे न मिलने का, न बात करने का, वह बीमार हो जाए तो न ही दवाई देने का तुगलकी फ़रमान दिया गया। अभी ये हाल है और कुछ लोग शरिया कोर्ट की पैरवी कर रहे हैं। तब फिर क्या होगा?'