Dr Subhash Chandra Interview: कर्ज चुकाने के लिए एसेट्स बेचे, कब कर्ज मुक्त होगा Essel Group?

  • Jaanvi Godla
  • Jun 1, 2023, 06:35 PM IST

Dr Subhash Chandra Exclusive Interview: एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने ज़ी बिजनेस ने एक खास इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में डॉ. सुभाष चंद्रा ने एस्सेल ग्रुप पर कर्ज को लेकर बात की. एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि ग्रुप जल्द ही कर्ज मुक्त हो जाएगा. चेयरमैन ने कहा कि संपत्ति बेचकर कर्ज चुकाने का लक्ष्य है और अब तक कंपनी कर्जदाताओं को 40,000 करोड़ रुपये चुका चुकी है.