गधे को गधा नहीं समझना, देखें स्मार्टनेस दिखाता ये वायरल वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 29, 2022, 05:15 PM IST

वीडियो में एक गधे ने अपनी समझदारी दिखाई तो लोग दंग रह गए. कई गधे लकड़ी के एक बैरियर के उस पार जाने के लिए उसे फांदते नजर आते हैं. यही प्रक्रिया एक-एक कर बाकी सारे गधे भी अपनाते हैं. एक गधा जो पीछे खड़ा होकर अपने बाकी साथियों की मेहनत देख रहा था. उसने खड़े-खड़े ही इस बाधा को आसानी से पार कर जाने की तरकीब सोची और स्मार्टनेस के साथ उस लकड़ी को मुंह से पकड़कर नीचे रख दिया और आराम से सामान्य चाल चलकर पार कर लिया.