Dog Video: सिर पर पानी से भरा गिलास रख 'कैट वॉक' करने लगा कुत्ता, 'एनिमल फिल्म वाला सीन किया रीक्रिएट!

  • Aasif Khan
  • Dec 17, 2023, 10:35 PM IST

Viral Dog Video: हाल ही में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal Movie Bobby Deol Scene) रिलीज हुई थी जिसमें एक सीन में बॉबी देओल सिर पर शराब से भरा गिलास रखकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता, फिल्म के सीन की ही तरह सिर पर पानी का गिलास (Dog walk with glass on head) रखककर चलता नजर आ रहा है. उसकी चाल कैट वॉक से कम नहीं लग रही है! देखिए वीडियो