मालिक ने पियानो बजाकर गाया गाना, सुन थिरकने लगा कुत्ता

  • Zee Media Bureau
  • Feb 24, 2023, 08:30 AM IST

वीडियो में एक शख्स पियानो बजाकर गाना गा रहा था. तभी उसके पीछे दरवाजे पर खड़ा उसका डॉगी पियानो और गाना सुनते ही उसकी धुन पर ऐसे थिरकने लगा. मानो म्यूजिक के साथ उसने डांस को सेट करने की ट्रेनिंग ली हो. एक बार नहीं वो कई बार पियानो की धुन और गाना सुनते ही कदमताल करने लगता है.