Doda Terrorist Attack को लेकर Modi Govt पर खूब भड़के Manoj Jha, Amit Shah पर साधा निशाना

  • Arpna Dubey
  • Jul 18, 2024, 10:30 AM IST

Jammu Kashmir के Doda के देसा जंगलों में सोमवार रात मुठभेड़ के बाद Major Rank के 1 Officer समेत 4 Jawan शहीद हो गए. लेकिन जवानों की इस शहादत और देश में बढ़ते Terrorist Attack को लेकर Opposition Parties Modi Govt पर हमलावर नजर आ रही है. RJD Leader Manoj Jha ने काफी गुस्सा दिखाया है. साथ ही Amit Shah पर भी निशाना साधा है.