भोले के अनोखे भक्त गोल्डन बाबा...

सावन का पवित्र माह चल रहा है. हर-हर महादेव का नारे लगाते हुए कांवड़िये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार निकले हैं. भोले के एक भक्त ऐसे भी हैं जो करीब 20 किलो सोना पहन कर जल लेने निकले हैं. बाबा की सुरक्षा के लिए पूरा लाव लश्कर उनके साथ हैं. हम बात कर रहे हैं गोल्डन बाबा की. जल लेने हरिद्वार पहुंचे गोल्डन बाबा अब अपने आश्रम वापसी के लिए निकले हैं. शरीर पर सोने के भारी भरकम गहने पहने गोल्डन बाबा लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन, हाथों में ब्रासलेट, भारी-भारी अगूंठियां देखकर राह चलते गोल्डन बाबा को देखने के लिए रुक जाते हैं. गोल्डन बाबा ने सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी हायर की है. प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के गार्ड्स हर समय गोल्डन बाबा के साथ रहते हैं. गोल्डन बाबा सोने की सुरक्षा पर साल भर में 10 से 12 लाख रुपये खर्च करते हैं. बाबा के नजदीकी करीब 10 भक्त भी हर वक्त उनके साथ रहते हैं. गोल्डन बाबा का कहना है कि सोने में हमारे इष्ट देवता हैं इसलिए वह अपने शरीर पर सोने के भारी भरकम आभूषण पहन कर चलते हैं..

  • Zee Media Bureau
  • Aug 1, 2018, 10:14 AM IST

सावन का पवित्र माह चल रहा है. हर-हर महादेव का नारे लगाते हुए कांवड़िये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार निकले हैं. भोले के एक भक्त ऐसे भी हैं जो करीब 20 किलो सोना पहन कर जल लेने निकले हैं. बाबा की सुरक्षा के लिए पूरा लाव लश्कर उनके साथ हैं. हम बात कर रहे हैं गोल्डन बाबा की. जल लेने हरिद्वार पहुंचे गोल्डन बाबा अब अपने आश्रम वापसी के लिए निकले हैं. शरीर पर सोने के भारी भरकम गहने पहने गोल्डन बाबा लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन, हाथों में ब्रासलेट, भारी-भारी अगूंठियां देखकर राह चलते गोल्डन बाबा को देखने के लिए रुक जाते हैं. गोल्डन बाबा ने सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी हायर की है. प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के गार्ड्स हर समय गोल्डन बाबा के साथ रहते हैं. गोल्डन बाबा सोने की सुरक्षा पर साल भर में 10 से 12 लाख रुपये खर्च करते हैं. बाबा के नजदीकी करीब 10 भक्त भी हर वक्त उनके साथ रहते हैं. गोल्डन बाबा का कहना है कि सोने में हमारे इष्ट देवता हैं इसलिए वह अपने शरीर पर सोने के भारी भरकम आभूषण पहन कर चलते हैं..