भारत को भारत ही रहनें दें Bangladesh और Srilanka न बनाए- Dhirendra Krishna Shastri

  • Zee Media Bureau
  • Aug 24, 2024, 06:13 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर में धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद नाराज लोगों ने छतरपुर में थाने पर पथराव किया. इस मामले पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि “भारत के संविधान के अनुसार आचरण करें… कानून को अपने हाथ में न लें, वरना दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। भारत को भारत ही रहनें दें बांग्लादेश न बनाए।“